द ब्लाट न्यूज़ । कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रभारी रघु शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने गुलाम नबी आजाद को सब कुछ दिया और इस्तीफा देते समय आरोप लगाना उन्हें शोभा नहीं देता।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने संगठनात्मक चुनाव से पहले शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘‘धोखा’’ करने का आरोप लगाया।
यह पूछे जाने पर कि क्या आजाद का जाना कांग्रेस के लिए एक झटका होगा, शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हाल ही में दिया बयान दोहराया कि जो लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं उनका स्वागत है और जो लोग जा रहे हैं वह जा सकते हैं।
शर्मा ने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी से लेकर आज राहुल गांधी के युग तक मैंने आजाद को हमेशा आगे बढ़ते देखा है। पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रसे कमेटी) का महासचिव तक बनाया।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इस्तीफा देते वक्त पार्टी पर आरोप लगाना आजाद को शोभा नहीं देता, वह भी तब जब आप अच्छी तरह जानते हैं कि पार्टी ने आपको कितना कुछ दिया है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस उसी तरह से काम कर रही है, जैसे इंदिरा गांधी के समय में करती थी। राजस्थान के पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा, ‘‘पार्टी पहले की तरह लोकतांत्रिक तरीके से ही काम कर रही है।’’