द ब्लाट न्यूज़ । अल्प प्रवास पर उमरिया पंहुंचे म.प्र. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने सिंधिया को दीमक की संज्ञा प्रदान करते हुए कहा है कि वह दीमक की तरह कांग्रेस में काम करते थे, जिससे लगातार पार्टी कमजोर हो रही थी, अब वह चले गये हैं तो कांग्रेस आजाद हो गई है। पूरे प्रदेश में भष्ट्राचार का बोलबाला है, प्रदेश की जनता कर्ज में डूबती जा रही है। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह आज सुबह उमरिया पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश
सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, भाजपा सरकार के आने से पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा में है। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने विजन 2023 को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि सिंधिया के कांग्रेस में रहने से पार्टी कमजोर हो रही थी वही सिंधिया दीमक की तरह पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे थे सिंधिया के कांग्रेस जाने के बाद कांग्रेस पार्टी आजाद हो गई है और सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है।