द ब्लाट न्यूज़ । अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 43 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 66,447 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को संक्रमण के केवल दो नए मामले आए थे।
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोसांग जम्पा ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है और राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 296 पर स्थिर है।
उन्होंने बताया कि नामसाई जिले में सबसे अधिक 12 नए मामले आए हैं जबकि ऊपरी सियांग में सात और पूर्वी सियांग में पांच लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
एसएसओ ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 145 है जबकि अब तक 66,006 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिनमें से 53 मरीज मंगलवार को इस बीमारी से उबरे।
जम्पा ने बताया कि नामसाई जिले में सबसे अधिक 32 उपचाराधीन मरीज हैं। इसके बाद पूर्वी सियांग में 23 और शी योमी जिले में 11 संक्रमित अभी इलाज करा रहे हैं।
जम्पा ने बताया कि मंगलवार को 383 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई और महामारी शुरू होने से अब तक राज्य में 12.87 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 18.28 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है।