बिहार के सुपौल जिले में नाबालिग और विवाहित को अगवा कर होटल में किया गैंगरेप

बिहार के सुपौल जिले में डबल गैंगरेप की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक नाबालिग और विवाहिता से गैंगरेप किया गया है। ये घटना पिपरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 30 जून की है।

बताया जा रहा है कि विवाहित महिला और नाबालिग धान रोपने के लिए गांव की ही अन्य महिलाओं के साथ निकली थी। इस बीच मौका पाकर अज्ञात चार युवकों ने विवाहिता और नाबालिग को अगवा कर लिया। चारों युवकों ने जिला मुख्यालय के एक होटल में इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। एक जुलाई को किशनपुर बस स्टैंड के पास दोनो पीड़िताओं को छोड़ दिया। पंचायत में पीड़िताओं के नहीं आने के बाद समाज के लोगों ने शुक्रवार को थाने में केस दर्ज करा दिया है।

Check Also

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” से कटिहार के कारीगरों को मिल रही आर्थिक मजबूती

कटिहार । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ने कटिहार जिले में छोटे कारीगरों को आर्थिक रूप से …