द ब्लाट न्यूज़ । अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने मंगलवार को जानकारी दी कि वे जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। पिछले कई दिनों से बिपाशा के गर्भवती होने की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही थीं, जिसकी मंगलवार को दंपति ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की।
दंपति ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘एक नया दौर, नयी रोशनी… हमें पहले से अधिक पूर्ण बना रही है। हमने जीवन का सफर अलग-अलग शुरू किया था, फिर हम मिले और तभी से साथ हैं। केवल दो लोगों के लिए इतना प्यार थोड़ा अधिक था, इसलिए जल्द हम दो से तीन होने जा रहे हैं।’’ दंपति द्वारा साझा की गई तस्वीरों में बिपाशा गर्भवती नजर आ रही हैं। दंपति ने कहा, ‘‘निस्वार्थ प्रेम, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया, जो हमेशा हमारे साथ रहेंगी। हमारे जीवन का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया…।’’ बिपाशा (43) और करण (40) ने 2016 में शादी की थी।