द ब्लाट न्यूज़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर मौजूद एनसीसी कैडेट से संवाद किया।
ये एनसीसी कैडेट लाल किले की प्राचीर के सामने भारत के भौगोलिक आकार का चित्रण करती हुई दीर्घा में बैठे थे।
प्रधानमंत्री मोदी अपना भाषण पूरा करने के बाद ‘ज्ञान पथ’ दीर्घा की तरफ गए। उन्होंने वहां बैठे सभी एनसीसी कैडेट का अभिवादन किया और कुछ देर के लिए उनके साथ बातचीत की। कुछ कैडेट के साथ उन्होंने हाथ भी मिलाया।
ये कैडेट अपने अपने राज्य के पारंपरिक परिधान पहने हुए थे। मोदी ने पंजाब और गुजरात से संबंधित कैडेट को भांगड़ा और गरबा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
देश के विभिन्न स्कूलों से जुड़े कुल 792 कैडेट ने इस समारोह में हिस्सा लिया। ये लोग लाल किले की प्राचीर के सामने बनी ‘ज्ञान पथ’ दीर्घा में बैठे थे।