द ब्लाट न्यूज़ । केरल के त्रिशूर जिले में कुन्नमकुलम शहर के थुवनूर में मंगलवार को सौतेले पिता द्वारा कथित तौर पर क्रूरता से पीटे जाने के बाद चार वर्षीय लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके चेहरे सहित पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बच्चे को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उसकी हालत स्थिर है।
कुन्नमकुलम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे की मां के बयान के आधार पर सौतेले पिता प्रसाद को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बच्चे का सौतेला पिता एक बस कंडक्टर के तौर पर काम करता है। उसने लकड़ी की वस्तु से क्रूरता पूर्वक बच्चे की पिटाई कर दी। उसका आरोप था कि रात में वह ठीक से नहीं सो पाया क्योंकि बच्चा रो रहा था।
उन्होंने बताया कि मां ने जब इस बारे में अपने पड़ोसी को बताया, तब यह मामला प्रकाश में आया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हम तत्काल उसके घर गये और बच्चे को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया। महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और सौतेले पिता को हिरासत में ले लिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि विस्तृत पूछताछ के बाद उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।