बरेली के गांव में मोहर्रम के जुलूस पर पथराव

 

द ब्लाट न्यूज़ । जिले के भोजीपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को मोहर्रम के जुलूस निकलने के दौरान डीजे संगीत बजाने को लेकर कथित रूप से पथराव किया गया।

घटना की सूचना पर कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने मामले को शांत कराया।

बरेली के पुलिस अधीक्षक एस पी सिंह ने बताया कि मंगलवार को पूर्वाह्न में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था, जिसमें डीजे पर संगीत भी बजाया जा रहा था, उसपर एक समुदाय विशेष ने विरोध किया।

सिंह के अनुसार लोगों का कहना था कि मोहर्रम के जुलूस में कभी भी डीजे नहीं बजाया जाता है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति समान्य करायी और जुलूस को निकलवाया। उनके अनुसार तनावपूर्ण शांति को देखते हुए मझौआ गांव पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की नई परम्परा नहीं डाली जाएगी। उनका कहना था कि अगर कोई नई परम्परा डालता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है जिनमें महिलाओं के भी शामिल होने की बात सामने आयी है।

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …