द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी 30 वर्षीय अनीस के पास से 50 पेटी अवैध शराब बरामद हुई हैं, जो उत्तर एवं उत्तर-पश्चिम दिल्ली में सप्लाई होनी थी। पुलिस ने इस संबंध में एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
डीसीपी विचित्र वीर के मुताबिक सूचना मिली थी कि सेंट्रो कार में सवार एक शख्स अवैध शराब की खेप लेकर आएगा। सूचना के आधार पर टीम ने अशोक विहार इलाके में कार को रोक लिया और जांच में गाड़ी के अंदर 50 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसके बाद चालक अनीस को गिरफ्तार कर लिया गया। शुरू में वह भलस्वा और उसके आसपास के क्षेत्रों में शराब सप्लाई करता था। बाद में 2015-16 में उसे तीन बार दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के बाद वह दोबारा तस्करी करने लगा।