मेरठ में नानी और नातिन की धारदार हथियार से हत्या

 

द ब्लाट न्यूज़ । मेरठ जिले के शास्त्री नगर में एक सनसनीखेज वारदात में एक बुजुर्ग महिला और उनकी नातिन की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह घरेलू सहायिका के उनके घर पर पहुंचने के बाद मामले की जानकारी मिली।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह ने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित डी-ब्लॉक में सेवानिवृत्त हेड कॉन्स्टेबल रतन सिंह रहते थे। कुछ माह पहले कैंसर के कारण उनका निधन हो गया था। घर में उनकी पत्नी कौशल सिरोही (60) और उनकी नातिन तमन्ना (10) रह रही थीं। सोमवार सुबह जब घरेलू सहायिका उनके घर पहुंची, तो दरवाजा खुला हुआ था और कौशल तथा तमन्‍ना के खून से लथपथ शव पड़े थे।

उन्होंने बताया कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। प्रथम दृष्टया घटना के पीछे घरेलू विवाद सामने आ रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की।

 

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …