उप्र : सिंचाई करते समय पानी में उतरे करंट से किसान की मौत

 

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र में सोमवार को खेत की सिंचाई कर रहे एक किसान की पानी में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसावां थाना क्षेत्र के मरौरी गांव में श्याम पाल (41) नामक किसान सुबह अपने धान के खेत में ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहा था, तभी अचानक पानी में करंट उतर गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उप जिलाधिकारी राम शिरोमणि के अनुसार, मामला संज्ञान में आया है, जिसके बाद घटनास्थल पर राजस्व टीम भेजी गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने की कार्यवाही की जा रही है।

 

 

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …