‘ब्रह्मास्त्र’ के सॉन्ग प्रिव्यू लॉन्च इवेंट में स्पॉट हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

 

द ब्लाट न्यूज़ । यान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। शनिवार को इस सेलिब्रिटी कपल को फिल्म के सॉन्ग प्रिव्यू लॉन्च इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया।

इस दौरान आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ मिलकर पैपराजी के सामने जमकर पोज दिये। इस दौरान एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बेहद शॉर्ट ब्राउन कलर की वन पीस ड्रेस पहनी थी। आलिया ने इस दौरान जमकर अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया। वहीं रणबीर एक केयरिंग पति की तरह आलिया का ख्याल रखते नजर आये। सोशल मीडिया पर रणबीर -आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इन तीनों कलाकारों के अलावा नागार्जुन, डिम्पल कपाड़िया और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को करण जौहर, रणबीर कपूर, अपूर्व मेहता और नामित मुखर्जी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।

 

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …