एनटीए ने केरल में भारी बारिश के चलते सीयूईटी-स्नातक परीक्षा स्थगित की

 

द ब्लाट न्यूज़ । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने केरल में भारी बारिश के चलते बृहस्पतिवार को सीयूईटी-स्नातक परीक्षा स्थगित कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, “एनटीए को बताया गया कि पिछले कुछ दिन में केरल के कई जिलों में भारी बारिश होने के कारण सीयूईटी (यूजी)-2022 देने वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना संभव नहीं है क्योंकि आवाजही बहुत मुश्किल होगी और बिजली भी गुल हो सकती है। इसलिए, छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए चार, पांच और छह अगस्त 2022 को केरल में सीयूईटी-यूजी की परीक्षा स्थगित की जाती है।” उन्होंने कहा कि परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।

 

 

Check Also

रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज

कोलकत्ता। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभा कर रही है। इस बीच …