द ब्लाट न्यूज़ । प्रयागराज जिले में गंगापार सोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़ापुर दांदू गांव में एक बुजुर्ग दंपति पर सोमवार रात हमला किया गया, जिसमें प्रेम प्रकाश मिश्रा (65) की मौत हो गई और उनकी पत्नी नीरजा मिश्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि जुड़ापुर दांदू गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला घायल अवस्था में है। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर घर का सामान बिखरा हुआ पाया गया और आलमारी टूटी हुई मिली। ऐसा प्रतीत होता है कि इससे लूटपाट के दौरान दंपति पर हमला किया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।