द ब्लाट न्यूज़ । भारत और ओमान करीब दो सप्ताह तक सैन्य अभ्यास करेंगे जो आतंकवाद रोधी अभियान पर केंद्रित होगा और जिसकी शुरुआत सोमवार से होगी।
‘अल नजाह-4’ नामक यह अभ्यास एक से 13 अगस्त के बीच राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा।
ओमान रॉयल आर्मी की 60 सदस्यीय टीम अभ्यास स्थल पर पहुंच चुकी है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहगोय के स्तर को बढ़ाना है।
अभ्यास में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 18 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन के सैनिक करेंगे। अभ्यास का पिछला संस्करण मार्च 2019 में मस्कट में आयोजित किया गया था।