1 जुलाई 2021 का राशिफल:- जानिए आज का अपना भागफल….

आज के समय में लोग राशिफल देखते हैं, ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 1 जुलाई का राशिफल।

1 जुलाई का राशिफल-

मेष- आज आपका मन चिंतित रहेगा। आपको आज अज्ञात भय परेशान करेगा। खर्च को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति बेहतर, व्‍यापार थोड़ा मध्‍यम चलेगा।

वृषभ- आज आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे। यात्रा में लाभ होगा। इसी के साथ आज आपको कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार भी बेहतरीन है।

मिथुन- आज शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी आपके काम से खुश होंगे। आज व्‍यवसायिक लाभ हो सकता है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम बना हुआ है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता दिख रहा है।

कर्क- आज आपका भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे और स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आज प्रेम भ्रामक बना रहेगा। व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी।

सिंह- आज जोखिम भरा समय है और चोट चपेट लग सकती है। आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम से थोड़ा बेहतर कहा जा सकता है।

कन्‍या- आज जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा और जो कुंवारे हैं उनकी शादी तय हो सकती है। आज आपकी परेशानी दूर होगी और व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। आज स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार बेहतर स्थिति में है।

तुला- आज आपके शत्रु परास्‍त होंगे और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। आज गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी और थोड़ी शारीरिक चिंता बनी रहेगी। आज प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक रहेगा।

वृश्चिक- आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें क्योंकि नुकसान आपका ही है। आज भावुकतावश क्रोध के शिकार होंगे। आज प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आएगी। आज व्‍यापार ठीक-ठाक स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है।

धनु- आज गृहकलह के शिकार होंगे और भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। इसके अलावा घरेलू सुख बाधित रहेगा और स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक है।

मकर- आज व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। अपनों के साथ की वजह से कुछ नए व्‍यवसाय की ओर जा सकते हैं। इसी के साथ स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार आपका सही दिख रहा है।

कुंभ- आज धनागमन होगा और वाणी पर नियंत्रण रखें। आज रुपए-पैसे के निवेश पर भी नियंत्रण रखें और स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। आज प्रेम की स्थिति थोड़ी भ्रामक है और व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा।

मीन- आज आपके सितारे चमक रहे हैं। इसके अलावा जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। आज स्‍वास्‍थ्‍य पहले से थोड़ा सुधार की ओर है। इसी के साथ प्रेम में बहुत समीपता और अपनापन रहेगा। आज आपका व्‍यवसाय करीब-करीब ठीक रहेगा।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …