आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर किया स्पेशल पोस्ट

द ब्लाट न्यूज़ । इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रहीं आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के साथ -साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है। शुक्रवार को आलिया भट्ट के अभिनेता पति रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ रिलीज हो गई है। ऐसे में आलिया भट्ट ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

इस तस्वीर में आलिया भट्ट कान में इयरबड्स लगाए हुए ध्यान की मुद्रा में नजर आ रही हैं। वहीं, उनकी टी-शर्ट पर कपूर लिखा हुआ है। आलिया भट्ट ने अपने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘आज कपूर का दिन है। शमशेरा थिएटर में आ चुकी है। जाइए और देखिए।’ इसके साथ उन्होंने दिल और स्टार वाली इमोजी

 

भी बनाई है ।

आलिया के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शमेशरा’ में रणबीर कपूर ने डकैत का किरदार निभाया है। उनका फिल्म में डबल रोल है। फिल्म में वाणी कपूर रणबीर कपूर के अपोजिट हैं। वहीं, संजय दत्त फिल्म में विलेन के रोल में हैं। इस फिल्म के अलावा रणबीर कपूर जल्द ही वाइफ आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आयेंगे।

 

 

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …