द ब्लाट न्यूज़ । नेशनल हेराल्ड मामले में गुरुवार को अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय में पेशी को लेकर सुबह से कांग्रेस के नेताओं का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। देखते-देखते प्रदर्शन की चपेट में दिल्ली की अधिकतर सड़कें और स्टेशन आ गये। वहीं एहतियातन दिल्ली पुलिस की टीम तड़के से ही यहां पर अलग-अलग रास्तों पर तैनात रही। आसपास के इलाकों में बैरिकेड लगाकर कुछ रास्ते को बंद कर दिया गया है, तो कुछ मर्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। जिससे आसपास के मार्गों एवं वैकल्पिक मार्ग पर लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़।