रेलवे के आइकॉनिक सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय रेलवे ने आज़ादी के अमृत महोत्सव में 18 से 23 जुलाई तक चलने वाले आइकॉनिक सप्ताह कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया। जिसके तहत 75 रेलवे स्टेशनों को स्वतंत्रता स्टेशनों एवं 27 यात्री गाड़ियों को स्पॉट लाइट ट्रेनों के रूप में सजाया जाएगा।रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी ने रेल भवन में एक समारोह में इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर वीडियो लिंक के माध्यम से विभिन्न ज़ोनों के महाप्रबंधक गण और मंडल रेल प्रबंधक गण जुड़े थे।

रेलवे बोर्ड के कर्मचारियों की एक सांस्कृतिक प्रस्तुति के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी और बोर्ड के सचिव आर एन सिंह ने समारोह को संबोधित किया। त्रिपाठी ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्षों और भारत के जनमानस, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का उत्सव मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 से मनाया जा रहा है।

इसके तहत स्वतंत्रता संग्राम, विचार, कार्रवाई, उपलब्धि और संकल्प की थीम से विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में, इस सप्ताह आइकॉनिक सप्ताह कार्यक्रम में आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन का आयोजन किया जाएगा जो कि जन भागीदारी और जन आन्दोलन की भावना से, स्वतंत्रता संग्राम की कीर्ति और भविष्य के भारत की आकांक्षाओं के मिलन को दिखाएगा। इस कार्यक्रम का समापन 23 जुलाई को एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भव्य उत्सव में ऐतिहासिक महत्व रखने वाले रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों, दोनों पर केंद्रित किया गया है।

इसके लिए 75 रेलवे स्टेशनों की ‘स्वतंत्रता स्टेशनों’ के रूप में और 27 रेलगाड़ियों की स्पॉट लाइट ट्रेनों के रूप में पहचान की गई है। इन स्टेशन और रेलगाड़ियों का चयन, स्वतंत्रा संग्राम के गुमनाम नायकों की कुर्बानी और त्याग को जन- जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से, 24 राज्यों में इन 75 स्टेशनों पर प्रकाश-व्यवस्था और सजावट के अलावा, स्थानीय भाषा में नुक्कड़-नाटक, लाइट एंड साउंड शो, वीडियो फिल्मों/ देशभक्ति के गीतों के प्रदर्शन, आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ‘आजादी की रेलगाडी’ के बैकड्रॉप में इन स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सेल्फी प्वांइट बनाए जाएंगे, जिनसे देश के युवा इनके प्रति आकर्षित होंगे।

23 जुलाई को समापन कार्यक्रम के दिन अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय क्षेत्रों में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों को अपने अनुभव सुनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। त्रिपाठी ने कहा कि ‘रेलगाड़ियों की स्पॉट लाइटिंग’ कार्यक्रम में 27 रेलगाड़ियों को स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों द्वारा स्टेशनों से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इन रेलगाड़ियों को आज़ादी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों और चित्रों से सजाया जाएगा, जिससे हमारे नागरिकों, विशेषकर युवा पीढ़ी को, इनके बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने सभी महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों से अनुरोध किया कि वे इस कार्यक्रम को उत्साह के साथ मनाएं और जनभागीदारी की मदद से अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ें।

उन्होंने विश्वास जताया कि एक सप्ताह तक चलने वाला यह भव्य उत्सव पूरे देश में निश्चित तौर पर प्रभावशाली रहेगा और स्वतंत्रता स्टेशनों एवं स्पॉटलाइट रेलगाड़ियों की यादें यात्रियों और सभी देशवासियों के मन में बनी रहेंगी और उनमें देशभक्ति की भावना प्रज्वलित होगी। उन्होंने मीडिया से भी आग्रह किया कि भारतीय रेल के एक सप्ताह तक चलने वाले इस भव्य उत्सव में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करें।

75 स्वतंत्रता स्टेशनों के अंतर्गत उत्तर रेलवे के पुरानी दिल्ली, लखनऊ चारबाग, अमृतसर, सुनाम ऊधम सिंह वाला, काकोरी, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, मेरठ, उत्तर पश्चिम रेलवे के हांसी, सिरसा, रेवाड़ी, जैसलमेर, जयपुर, अलवर, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा, प्रयागराज, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, दीनदयाल धाम, पूर्वोत्तर रेलवे के चौरी चौरा एवं बलिया, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल एवं जबलपुर, पश्चिम रेलवे के नवसारी, पोरबंदर, साबरमती, बारडोली एवं अदसरोड, दक्षिण पूर्व रेेलवे के चक्रधरपुर, टाटानगर, रांची एवं बालासोर, उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे में दीमापुर, अगरतला, नाहरलगुन, राहा, शिवसागर टाउन आदि शामिल हैं। 27 ट्रेनों में अगस्तक्रांति राजधानी एक्सप्रेस, पंजाब मेल, आश्रम एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, हुतात्मा एक्सप्रेस, फ्रंटियर मेल, नेताजी एक्सप्रेस, अहिंसा एक्सप्रेस, रानी चेनम्मा एक्सप्रेस, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस, गांधी स्पेशल ट्रेन, गुजरात मेल आदि शामिल हैं।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …