द ब्लाट न्यूज़ । मेगास्टार चिरंजीवी ने आमिर खान अभिनीत ‘लाल सिंह चड्ढा’ का तेलुगू रीमेक बनाने की घोषणा शनिवार को की। हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स अभिनीत 1994 की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ के हिंदी रीमेक का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।
चिरंजीवी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा है कि वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ का तेलुगू रीमेक बनाने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। छियासठ वर्षीय अभिनेता ने लिखा है, ‘‘अपने प्रिय मित्र आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का तेलुगू रीमेक बनाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। हमारे तेलुगू दर्शकों को यह जरूर पसंद आएगी।’’
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही चिरंजीवी के आवास पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की विशेष स्क्रीनिंग हुई, जिसमें आमिर खान के अलावा ‘आरआरआर’ के निर्देशक एस.एस. राजामौली, अक्कीनेनी नागार्जुन, उनके पुत्र नगा चैतन्य और‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार मौजूद थे। ‘लाल सिंह चड्ढा’ दुनिया भर में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।