हर चुनाव में भाजपा को मिल रहा पूर्ण समर्थन : शर्मा

 

द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद राज्य के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर चुनाव में पार्टी को पूर्ण समर्थन मिल रहा है। श्री शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि ग्रामीण निकाय के चुनाव में कांग्रेस के लोग लगातार झूठ बोल रहे थे। भारतीय जनता पार्टी लगभग 75 से 80 फीसदी से भी ऊपर जा रही है। ये मध्यप्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने से न वोट मिलते हैं और न पक्ष में परिणाम आते हैं। हर चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। गरीब कल्याण की योजनाओं के बल पर पार्टी को समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता, ग्रामीण और नगरीय निकाय के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …