पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग पर प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा क्या लिखा?

एलन मस्क ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के ऊपर हाल ही में बड़ा हमला बोला था। मस्क के बयान के बाद ब्रिटेन में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बाल यौन शोषण कांड पर टिप्पणी करते हुए एशियाई शब्द का इस्तेमाल किया था। अब राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन में ये एशियन ग्रूमिंग गैंग नहीं है, बल्कि पाकिस्तान ग्रूमिंग गैंग है। इसी पर जवाब देते हुए स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि ये सच है।

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ब्रिटेन के लेबर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के उस बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा था कि 2008 से 2013 के बीच क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एशियाई ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ पहली बार मुकदमा चलाया था। प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पोस्ट में ये भी सवाल उठाया कि पूरे एशियाई समुदाय को एक देश की गलतियों का दोष क्यों दिया जाना चाहिए?

मस्क ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर पर भी निशाना साधा है, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि 2008 से 2013 के बीच जब स्टार्मर सार्वजनिक अभियोजन के निदेशक थे, तो वह उन लोगों को न्याय के कठघरे में लाने में विफल रहे, जिन्हें कई लोग बलात्कार गिरोह कहते हैं। ब्रिटेन के एक वरिष्ठ मंत्री ने बाल यौन शोषण प्रकरण से निपटने के सरकार के तौर-तरीके की एलन मस्क द्वारा की गई आलोचना का शुक्रवार को जवाब देते हुए कहा कि मस्क के विचार निश्चित रूप से गलत सूचना पर आधारित थे।

 

Check Also

अमेरिका में अडानी ग्रुप के खिलाफ 3 मामले हुए कंबाइन

न्यूयॉर्क की एक अदालत ने 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत के आरोप में उद्योगपति …