डी ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक अजीब सलाह जारी की है। अपने सुझाव में स्पेशल ब्रांच ने कांवड़ यात्रा मार्ग से लोहारों को स्थानांतरित करने को कहा है क्योंकि वे मांसाहार करते हैं। स्पेशल ब्रांच की सलाह के अनुसार लोहारों को या तो कहीं और स्थानांतरित किया जाना चाहिए। दूसरा विकल्प यह है कि यात्रा का मार्ग इस तरह तैयार किया जाए कि वे कांवड़ यात्रियों के मार्ग में न आएं।
पुलिस के अनुसार लोहार सड़क के किनारे रहते हैं और मांसाहारी भोजन करने के बाद हड्डियां आदि फेंक देते हैं। समुचित निस्तारण व्यवस्था न होने के कारण वे हड्डियों को वहीं छोड़ देते हैं और कांवड़ यात्रियों को इससे परेशानी होगी। पुलिस ने कहा कि यह सलाह दी गई है कि किसी भी फर्जी पोस्ट को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर परेशानी खड़ी न हो। कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हुई है। पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि सुरक्षा व यातायात को लेकर विशेष इंतजाम 14 से 26 जुलाई तक रहेंगे। पुलिस ने कहा कि कांवड़ियों की आवाजाही 21 जुलाई के बाद बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों के लिए कुछ विशेष मार्ग तय किए गए हैं। उनके लिए 338 शिविर तैयार किए गए हैं।