द ब्लाट न्यूज़ । जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से गुरुवार सुबह 5449 श्रद्धालुओं का एक और जत्था पहलगाम तथा बालटाल के लिए रवाना हो गया। वहीं पहलगाम और बालटाल मार्ग से श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए कुल नौ हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को रवाना किया गया।
जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से गुरुवार सुबह चार बजे के करीब 5449 श्रद्धालुओं का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच बालटाल तथा पहलगाम के लिए रवाना हो गया। यह जत्था छोटे-बड़े कुल 201 वाहनों में सवार होकर जम्मू से निकला। इस जत्थे में 4051 पुरुष, 1338 महिलाएं, 54 बच्चे, 84 साधु, 19 साध्वी तथा तीन किन्नर शामिल थे। इस जत्थे को मिलाकर आज तक जम्मू के आधार शिविर से 93,422 श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं।
इसी तरह गुरुवार सुबह बालटाल आधार शिविर से 5984 श्रद्धालुओं को जबकि नुनवान आधार शिविर से 3586 श्रद्धालुओं को पहलगाम के रास्ते पवित्र गुफा के लिए रवाना किया गया है। शेषनाग, महाकुंजस्टाप तथा पंजतरणी से यात्रा सुचारू रूप से जारी है। बुधवार रात तक 1,47,882 श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के रूप में विराजमान भगवान शिव के दर्शन कर लिए थे।
The Blat Hindi News & Information Website