कन्नड़ अभिनेता शिवरंजन बोलानवर पर हमला, बाल-बाल बचे

 

द ब्लाट न्यूज़ । कन्नड़ अभिनेता शिवरंजन बोलानवर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दीं। हालांकि, अभिनेता हमले में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभिनेता निशाने पर थे लेकिन वह सुरक्षित हैं। हमलावरों की तलाश जारी है।’’ उन्होंने बताया कि अभिनेता अपने माता-पिता से मिलने मंगलवार की रात बैल्होंगल गए थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘शिवरंजन जब दरवाजा खटखटा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावर आए और उन पर गोलियां चला दीं। हालांकि, इनमें से एक भी गोली उन्हें नहीं लगी।’’ शिवरंजन ने ‘वीर भद्र’, ‘बीसी रक्त’, ‘आता हुदुगता’, ‘अमृता सिंधु’ और ‘राजा रानी’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है।

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …