मगरमच्छ ने बालक को निगला तो ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पेट से निकालने पर अड़े लोग

 

द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले के चंबल नदी में नहाने गए एक बालक को निगलने वाले मगरमच्छ को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया, जिसे वन विभाग के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद छोड़ा गया और बाद में मगरमच्छ को सकुशल चंबल में छोड़ दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रीझेटा निवासी लक्ष्मण सिंह केवट का दस वर्षीय पुत्र अतर सिंह अपने दोस्तों के साथ कल चंबल में नहाने गया था।

नहाते समय मगरमच्छ उसे गहरे पानी मे खींचकर ले गया और उसे निगल गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर नदी में जाल डालकर मगरमच्छ को जीवित पकड़ा और उसे बंधक बना लिया। मगरमच्छ को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने की खबर पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को लगी, तो वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे मगरमच्छ को सुरक्षित चंबल में छोड़ दें, लेकिन ग्रामीण बच्चे को मगरमच्छ के पेट से निकालने पर अड़ गए। बाद में समझाने के बाद ग्रामीणों ने उसे वन विभाग के हवाले कर दिया, जिसे बाद में विभाग द्वारा सुरक्षित चंबल में छोड़ दिया गया। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने जब मगरमच्छ को पकड़ा उस समय बच्चा उसके पेट मे नहीं था। संभवतः मगर उसे पकड़ने से पूर्व ही अपने चंगुल से उगल चुका था। बाद में बच्चे का शव आज सुबह चंबल से बरामद कर लिया गया।

Check Also

Big Breaking: दिल्ली,नोएडा और लखनऊ की तरह कानपुर में भी आया स्कूल को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल

Kanpur, ब्यूरो। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल दिल्ली,नोएडा और लखनऊ के …