बड़ा हादसा टला, स्कूल की दीवार गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे, पांच वाहन क्षतिग्रस्त

 

द ब्लाट न्यूज़ । महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पाटलीपदा इलाके में स्थित एक स्कूल इमारत की सुरक्षा दीवार गिर गई। इससे पहले पास में स्थित एक पेड़ मंगलवार की दोपहर दीवार पर गिर गया था। स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। स्कूल में बढ़ रहे छात्र बाल-बाल बचे। उन्होंने बताया, ‘‘स्कूल परिसर में खड़े पांच दोपहिया वाहन इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गये। दमकल विभाग और आरडीएमसी के कर्मी मलबा साफ कर रहे हैं।

 

Check Also

सफल इलाज के बाद दोबारा हमला कर सकता है ब्रेस्ट कैंसर

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो स्तन कैंसर पूरी तरह से ठीक होने के बाद दोबारा …