द ब्लाट न्यूज़ । महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पाटलीपदा इलाके में स्थित एक स्कूल इमारत की सुरक्षा दीवार गिर गई। इससे पहले पास में स्थित एक पेड़ मंगलवार की दोपहर दीवार पर गिर गया था। स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। स्कूल में बढ़ रहे छात्र बाल-बाल बचे। उन्होंने बताया, ‘‘स्कूल परिसर में खड़े पांच दोपहिया वाहन इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गये। दमकल विभाग और आरडीएमसी के कर्मी मलबा साफ कर रहे हैं।