द ब्लाट न्यूज़ । उत्तराखंड के रामनगर में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग रामनगर-बुआखाल (संख्या 309) के धनगढ़ी नाले में चार शिक्षकों की जिदंगी उस समय दांव पर लग गयी जब उनकी कार नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गयी। गनीमत रही कि चारों सुरक्षित बच निकले।
मिली जानकारी के अनुसार चार शिक्षक निजी कार में सवार होकर सुबह स्कूल को जा रहे थे। इसी दौरान उफनाये धनगढ़ी नाले में उनकी कारण तेज बहाव की चपेट में आ गयी और बहने लगी। इस नजारे को देखकर किनारे खड़े लोगों की सांसें अटक गयीं।
गनीमत रही कि शिक्षक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे और बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान नाले के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयीं। पानी कम होने के बाद लोग अपने गतंव्य को जा पाये।
विगत आठ जुलाई को भी रामनगर में बड़ा हादसा हो गया था। यहां पर्यटकों की कार ढेला नाले की चपेट में आकर पलट गयी थी। जिससे नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। इनमें आठ पर्यटक शामिल थे।
यहां बता दें कि रामनगर-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनगढ़ी नाला बरसाती सीजन में रौद्र स्वरूप ले लेता है। पहाड़ों में बरसात के चलते नाला यकायक उफनाने लगता है। अभी तक यहां कई लोग जान गंवा चुके हैं।
केन्द्र सरकार की ओर से यहां पुल निर्माण करवाया जा रहा है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुल के निर्माण को सन् 2020 में संस्तुति दे दी गयी थी। पुल का जोरशोर से शुभारंभ भी किया गया था लेकिन अभी तक निर्माण पूरा नहीं हो पाया है।