द ब्लाट न्यूज़ । मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि आगामी 14 से 26 जुलाई के बीच निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को 80 सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों के 5000 से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार और मुजफ्फरनगर समेत विभिन्न पड़ोसी जिलों के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को हरिद्वार में बैठक की और कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था में परिवर्तन पर व्यापक विचार विमर्श किया। जायसवाल ने बताया कि बैठक में कांवड़ यात्रा से जुड़े प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि हर साल श्रावण मास में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। इस दौरान श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं। मुजफ्फरनगर को इस यात्रा के लिहाज से खासा संवेदनशील माना जाता है।