कर्नाटक बारिश : मुख्यमंत्री ने राहत कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये

 

द ब्लाट न्यूज़ । कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों और मलनाड क्षेत्र में भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि बचाव कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि राहत कार्य तत्काल शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

बारिश के कारण मकानों, इमारतों, बिजली के खंभों तथा संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और खेतों तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है।

बोम्मई ने कहा, ‘‘बारिश प्रभावित जिलों के उपायुक्तों के साथ इस मामले पर मेरी चर्चा हुई है। राहत कार्य पहले से जारी है। मैंने सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। भारी बारिश के कारण तटीय इलाकों और कोडागू में मकानों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है और बारिश अब भी जारी है।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं कहा कि उन्होंने बचाव कार्यों में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की मदद लेने का निर्देश दिया है।

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …