-विधायक ने महिलाओं एवं बुजुर्गाे से करवाया विकास कार्याे का शुभारंभ
द ब्लाट न्यूज़ । बडखल की भाजपा विधायक सीआमा त्रिखा ने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने मुझे काम करने का जो आशीर्वाद दिया, उसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।
वह रविवार को मुख्यमंत्री उद्घोषणा संख्या 25284 के अंतर्गत एसजीएम नगर सी ब्लॉक, राहुल पब्लिक स्कूल वाली गली के साथ 14 अन्य गलियों का 44 लाख रुपए की लागत से सीसी सडक़ बनाने के कार्य का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने महिलाओं एवं बड़े-बुजुर्गों द्वारा नारियल फोडकऱ इस सडक़ को स्थानीय निवासियों को समर्पित किया गया।
इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी, क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी, वहां कार्य कराए जाएंगे। प्रदेश की भाजपा सरकार मनोहरलाल के नेतृत्व में समान विकास कार्य कर रही है। इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी और तेजी से विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा।
इसके साथ ही क्षेत्र की जो अन्य सडक़ें टूटी हुई हैं उन सडक़ों पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पिछले लगभग 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विकास कार्य की गति जो रुक गई थी, वह अब पटरी पर वापस लौट रही है। उन्होने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कि सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत एवं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सहयोग से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास कार्यों से अछूत नहीं रहेगा।
इस अवसर पर उनके साथ रामपाल भारद्वाज, सत्येन्द्र पांडे मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष कर्मबीर बैसला, मुरारीलाल गर्ग, राकेश भंडारी, विक्रम रावत, नितेश भड़ाना, गुलशन भारद्वाज, सुमेर सिंह कटारिया, डॉ. सुभाष कौशिक, समरेन्द्र पांडे, परमेश भारद्वाज, नीरज यादव, प्रयाग राणा, नरेश सोनी आदि मौजूद रहे।