-कैबिनेट मंत्री ने बल्लभगढ़ वासियों को दी ढाई करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
द ब्लाट न्यूज़ । हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने रविवार को बल्लभगढ़ वासियो को 2 करोड़ 50 लाख की सौगात दी है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-2 वीटा चौक के पास सेक्टर- 2 से सेक्टर- 62 तक जा रहे बल्लभगढ़ रजवाहे के साथ बनाए जाने वाले दादा पोते वाकिंग ट्रैक की नारियल तोडक़र आधारशिला रखी।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस ट्रैक के बनने से सेक्टर वासियों को लाभ पहुचेगा। सुबह- शाम सेक्टर वासी सैर कर सकेंगे। यह ट्रैक सिंचाई विभाग द्वारा करीब यह ट्रैक पोने तीन किलोमीटर तक बनाया जाएगा। इस ट्रैक पर कोई वाहन नहीं चलेगा। करीब चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस ट्रैक से पहले बल्लभगढ़ रजवाहे को आरएमसी से पक्का भी कराया था।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बल्लभगढ़ के चहुमुखी विकास करने का कार्य निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बल्लभगढ़ के चहुंमुखी विकास करने के लिए खजाने के दरवाजे हर वक्त खुले रहते हैं। बल्लबगढ़ के चहुमुखी विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दूंगा।
बल्लबगढ़ को चहुमुखी विकास के क्षेत्र में प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में नम्बर वन बनाने का प्रयास कर रहा हूँ। इस अवसर पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव, योगेश शर्मा, लखन बेनीवाल,योगेंद्र शर्मा, प्रताप भाटी, राकेश सिंह, प्रेम सिंह भाटी, तेजपाल मास्टर, शिवप्रसाद, संदीप चौधरी, एसडीओ अरविंद शर्मा, मुनेश नरवाल, सुषमा यादव, मास्टर जगदीश, राजेश यादव, राजेश रावत, प्रताप भाटी, भगवत शर्मा, जयवीर बैंसला सहित सेक्टर- 2, सेक्टर- 64 के गणमान्य लोग मौजूद रहे।