हालात सुधारने के लिए सभी साथ आएं…

-आप नेता ने कहा, किसी पर उंगली उठाने से कुछ नहीं होगा
-दिल्ली के मुख्यमंत्री ने देश के मौजूदा माहौल पर चिंता जताई

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उंगली उठाने के बजाय सरकार और लोगों को मिलकर उस हालात को सामान्य करने के लिए काम करना चाहिए, जिसकी वजह से उदयपुर और अमरावती की हत्याएं हुईं।

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती में दवा विक्रेता की हत्या पर केजरीवाल ने कहा कि देश में जो भी मौजूदा समय में हो रहा है वह ठीक नहीं है। वह इनकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह देश प्रगति नहीं कर सकता। देश में शांति की जरूरत है और सभी को एक साथ रहना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी ताकि दूसरे इस तरह का अपराध करने की हिम्मत नहीं कर सके। आप प्रमुख ने कहा कि इन घटनाओं के लिए किसी पर उंगली उठाने से कुछ नहीं होगा। जरूरत है कि सरकार और लोग हालात को सुधारने के लिए एक साथ आएं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां पर इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि आप का गुजरात में इतने कम समय में विस्तार छोटी बात नहीं है। केजरीवाल ने दावा किया कि राज्य की जनता 27 साल के भाजपा शासन से उब चुकी है। केजरीवाल ने कहा कि इस बार लोग आप को बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं। करीब 7, 500 नव नियुक्त आप पदाधिकारी शपथ लेंगे। कम समय में इतना विस्तार छोटी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आप को पूरा भरोसा है कि गुजरात में वह अगली सरकार बनाएगी।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …