द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में कृष्णा नगर के मोंगा मेडिकल सेंटर में 25वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। दो वर्षों में कॉविड के कारण यह कार्यक्रम संपन्न नहीं हो पाया था करीब 220 लोगों ने स्वेच्छा से रक्त दानं दिया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूर्वी दिल्ली शाखा और अन्य संस्थाएं जैसे मारवाड़ी मंच सेवा भारती हेल्प 24 गीता कॉलोनी और कृष्णा नगर के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने हिस्सेदारी की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी जिसमें डॉक्टर कुमार गांधी, डॉक्टर ग्लैडविन त्यागी, डॉक्टर दीपा गुप्ता, डॉक्टर सुनील सिंघल और डॉ. विनय अग्रवाल इस कार्यक्रम में शामिल हुए। खराब मौसम और वर्षा के बावजूद सुबह से ही रक्त दाताओं का मेला लगा हुआ था। इस कार्यक्रम के अंदर श्याम जाजू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, हर्ष मल्होत्रा महामंत्री भाजपा दिल्ली प्रदेश, श्याम सुंदर अग्रवाल, कंचन महेश्वरी, संदीप कपूर, नीमा भगत, और अनेकों मंडलों के अध्यक्षों ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए, कृष्णा नगर के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या के लोग उपस्थित थे। विशेष सहयोग विवेक काबरा पूर्व महामंत्री शाहदरा जिला भा.ज.पा राजेश सोढ़ी, हरविंदर सिंह, अरुण महाजन, राजेश साहनी श्रीराम जेटली, कमल बुद्धि राजा, रणवीर कुमार, विनोद मदान बॉबी भाटिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दयानंद, सतीश मित्तल, महिपाल, रवि रस्तोगी सुनील कक्कड़ आदि भी उपस्थित थे। श्री दयानंद का कहना था कि देश के अंदर स्वयं से ही रक्तदान करने की कई लोगों के अंदर जो भ्रांतियां हैं उसमें बहुत कमी आई है और कार्यक्रम की भीड़ को देखते हुए लगता है। लोगों में जो डर होता था वह बहुत कम हो गया है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. वीके मोंगा पूर्व निगम पार्षद और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का मानना है कि लगातार रक्तदान करने से स्वास्थ्य अच्छा होता है और आदमी स्वस्थ रहता है, 18 साल से 65 साल तक के व्यक्ति हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकते हैं।
Check Also
सफल इलाज के बाद दोबारा हमला कर सकता है ब्रेस्ट कैंसर
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो स्तन कैंसर पूरी तरह से ठीक होने के बाद दोबारा …