जानिए क्या है आज का पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त

आज के समय में लोग पंचांग देखते हैं, ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 27 जून का पंचांग।

27 जून का पंचांग-

आषाढ़ कृष्ण तृतीया रविवार विक्रम संवत् 2078। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 13, जिल्काद 16, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 27 जून 2021 ई॰।

सूर्य दक्षिणायन उत्तर गोल, वर्षा ऋतुः । राहुकाल सायं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक। तृतीया तिथि अपराह्न 03 बजकर 55 मिनट तक उपरांत चतुर्थी का आरंभ, श्रवण नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 22 मिनट तक उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र का आरंभ।

विष्टि करण अपराह्न 03 बजकर 55 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ। चंद्रमा दिन-रात मकर राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 27 जून : सुबह 05 बजकर 26 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 27 जून : शाम 07 बजकर 24 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त : अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 07 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 33 मिनट तक। अमृत काल दोपहर 03 बजकर 30 मिनट से 05 बजकर 01 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त : राहुकाल शाम 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक। दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दोपहर 03 बजकर 30 म‍िनट से 04 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल शाम 05 बजकर 31 मिनट से 06 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। भद्रा सुबह 05 बजकर 25 म‍िनट से 03 बजकर 54 म‍िनट तक।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …