शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए करने पड़ेंगे ये 6 कार्य

शनिदेव को क्रोधित होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है। क्रोध की वजह से इनके पिता सूर्य से इनकी हमेशा अनबन रहती है। हालांकि शनि को ग्रहों के राजा का दर्जा प्राप्त है। ये भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं। भोलेनाथ इनको न्याय का देवता कहते हैं। शनिदेव को बहुत जल्दी क्रोध आता है। इनके क्रोध का शिकार होने वाले व्यक्ति की जिंदगी नर्क के समान हो जाती है और उस पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है, इसलिए इनके क्रोध से बचने और खुश रखने के लिए व्यक्ति अनेक उपाय करता है।

शनिदेव के प्रकोप से बचने के उपाय

शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन कटोरी में सरसों का तेल रखकर अपना चेहरा देखें और उस तेल को किसी गरीब को दान कर दें। इससे शनिदेव का क्रोध धीरे-धीरे शांत हो जाता है।

शनि के प्रकोप से बचने के लिए अगर काले रंग के हाथियों को भोजन करवाएं और उनकी सेवा करने से शनिदेव अत्यधिक खुश होते हैं।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …