तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू का गाना फतेह रिलीज
द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू का गाना फतेह रिलीज हो गया है। तापसी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। तापसी पन्नू, इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज का किरदार निभा रही हैं। फिल्म शाबाश मिट्टू का गाना फतेह रिलीज हो गया है। इस गाने के जरिए फिल्म में मिताली राज की जर्नी को दिखाया गया है, जो अपने दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कई मुश्किल भरी कंडिशनों से उभार कर बाहर लाती हुई दिख रही हैं।चरण द्वारा लिखे इस गाने को रॉमी और चरण ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गौरतलब है कि शाबाश मिट्ठू में मिताली राज की जिंदगी और संघर्षों की झलक नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने किया है। प्रिया अवान द्वारा लिखी इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूजियोज के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 15 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।