पहली कक्षा से आठवीं के छात्रों की पढ़ाई पर रहेगा खास जोर…

द ब्लाट न्यूज़ । ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जुलाई महीने से सरकारी स्कूल के छात्रों की पढ़ाई के संबंध में शिक्षा निदेशालय ने कमर कस ली है। जिसको लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस पर चर्चा के लिए निदेशालय ने सभी स्कूल प्रमुखों की बैठक बुलाई है। कोरोना के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान की कमी को पूरा करने के लिए केंद्रित दृष्टकोण अपनाना समय की जरूरत है। इसलिए पहली कक्षा से लेकर आठवीं के छात्रों पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है। इस संबंध में बैठक को लेकर कार्यसूची तैयार की गई है। इसमें पहली से नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए मिशन बुनियाद, कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुई शिक्षा, शिक्षण-सीखने की गतिविधियां अपनाने, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के मूल्यांकन को लेकर चर्चा होगी। इसके लिए तीन दिन निर्धारित किए गए हैं। अलग-अलग जिलों के स्कूल प्रमुखों के साथ निदेशक की बैठक होगी। जिसकी शुरुआत 27 जून से होगी। इस बैठक में सभी स्कूल प्रमुखों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

Check Also

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को 114 केंद्रों में होगी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को बस्तर जिला मुख्यालय के …