दिल्ली, उत्तर प्रदेश में नहीं रूक रही शराब की तस्करी…

द ब्लाट न्यूज़ । उप्र आबकारी विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद दिल्ली से उत्तर प्रदेश में शराब की तस्करी नहीं रूक रही है। जबकि आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी प्रत्येक सप्ताह दिल्ली बार्डर की रिपोर्ट देख रहे हैं।

दिल्ली बार्डर अर्थात एनसीआर क्षेत्र से सटे जिलों में बड़े आराम से बाहर से आने वाली शराब पहुंच रही है। ये शराब उत्तर प्रदेश में अवैध मानी जाती है। इसके रेट में कमी होती है और बिक्री सर्वाधिक होती हैं। हरियाणा मार्का, पंजाब मार्का शराब के काटून लदे वाहनों को अक्सर बार्डर क्षेत्र में पकड़ा जाता है, वहीं बहुत सारे वाहनों को आबकारी विभाग पकड़ नहीं पता हैं। जो वाहन अपने तय सफर को पूरा कर मंजिल तक पहुंच जाते हैं।

आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक से एनसीआर क्षेत्र में कार्रवाई पर तेजी आयी है तो बीते दिनों एनसीआर के जनपदों में दिल्ली से वाहनों में लदकर आयी 1572 बेरियरलीटर शराब को बरामद किया गया। अवैध मदिरा के 96 अभियोग दर्ज किये गये। 75 लोगोें को तस्करी में गिरफ्तार किया गया। इसमें 128 लोगों को जेल भेजा गया। वहीं 71 वाहनों की सीज की कार्यवाही हुई।

इन कार्यवाईयों के दौरान कई लोग भागने में भी सफल हुए। ताबततोड़ कार्रवाई होने के बाद भी अभी भी एनसीआर और उससे सटे जिलों में शराब पहुंचाने का कार्य जोरों पर हैं। स्थानीय स्तर पर बड़े कारोबारियों की संलिप्तता के कारण शराब के तस्कर शरण भी पा जाते हैं, जिससे वे आबकारी विभाग की कार्रवाई से बच जाते है।

नोएडा के सेक्टर 14 में ईरिक्शा से 90 पौवा शराब तथा 22 बोतल विदेशी मदिरा फार सेल इन दिल्ली लिखा हुआ आबकारी विभाग की टीम ने बरामद किया। दो लोग गिरफ्तार हुए। इसी तरह से सेक्टर-168 अन्तर्गत 12 बीयर की बोतलों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ। गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान टीपी नगर चेक पोस्ट पर होंडा एक्टिवा से दिल्ली से लाते हुए 12 बोतल बॉटम्स अप विदेशी मदिरा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …