द ब्लाट न्यूज़ । पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की सभी लोकसभा सीटों को जीतने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य कठिन है लेकिन उनका प्रयास जारी रहेगा।
फडणवीस ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2024 चुनाव की तैयारी पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई थी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महाराष्ट्र के 23 सांसद हैं और शिवसेना के 18 सांसद भाजपा की मदद से ही जीते। इस तरह से 41 सीटों पर हम जीत सकते हैं जबकि अन्य 7 सीटों पर भी हम तैयारी में हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के वर्तमान सांसद अपने क्षेत्रों में काम करने के साथ-साथ आगामी चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं। राज्य में जहां भाजपा सांसद नहीं हैं, उन क्षेत्रों में केंद्रीय मंत्रियों को बतौर प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। इससे आगामी दो साल में केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जाएगा। साथ ही महाराष्ट्र से नेताओं को केरल, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश समेत अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भेजा जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी चुनाव आने पर ही नहीं करती बल्कि यह प्रक्रिया हमेशा जारी रहती है। इसी तरह की तैयारी 2014 तथा 2019 के चुनाव से पहले भी की गई थी।