छह वर्षीय बालक के कंधे की दुर्लभ सर्जरी हुई…

द ब्लाट न्यूज़ । सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में छह वर्षीय बालक के कंधे की दुर्लभ सर्जरी की है। बालक के दाहिने कंधे में जन्म के समय चोट लग गई थी, इस वजह से उसे हाथ उठाने, मूवमेंट करने में परेशानी होती थी। कोरोना के कारण तीन वर्ष तक उसे एम्स में तारीख नहीं मिली। चाइल्ड पीजीआई की टीम ने उसकी सफल सर्जरी की है।

संस्थान के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि छह वर्षीय बालक राजू जिस अस्पताल में पैदा हुआ था उसे चोट लग गई थी। वहां के डॉक्टरों द्वारा दूसरे दिन ही बच्चे की फिजियोथेरेपी की बात कही गई थी। उस दिन से बच्चे की फिजियोथैरेपी शुरू थी। छह साल कसरत कराने के बाद भी हाथ पूरी तरह ठीक नही हुआ तो अभिभावकों को न्यूरो और हड्डी के डॉक्टरों को दिखने की सलाह दी, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। कुछ दिन पहले राजू के पिता उसे चाइल्ड पीजीआई में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने राजू की सर्जरी करने का फैसला लिया। गुरुवार को जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि पट्टी खुलने के बाद हाथ की फिजियोथैरेपी करवाई जाएगी। इसके बाद हाथ सामान्य स्थिति में काम करेगा। सर्जरी में एनेस्थीसिया टीम से डॉक्टर पूनम मोतियानी और उनकी टीम के सदस्य भी शामिल थे।

 

Check Also

 माहवारी स्वच्छता दिवस का हुआ आयोजन

THE BLAT NEWS: सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में इनरव्हील क्लब के सहयोग से बिसवां …