काली का रूप धारण कर लोगों को दिया आशीर्वाद…

कानपुर,संवाददाता। नवरात्र में जनपद में देवी की प्रतिमा जगह जगह स्थापित की गई। वहीं मंदिरों और पंडालों में भी देवी माता का जागरण व भंडारे का कार्यकर्मों का माहौल बना रहा।

शहर में विजय दशमी में एक ओर अधर्म पर धर्म की स्थापना करने के लिए रावण का वध किया गया तो वहीं पर कुछ जगहों पर माता रानी का पंडालों में कार्यकर्म रहा जहां पर कलाकारों ने देवी के नौ रूपों का रूप रख कर लोगों को आशीर्वाद दिया। इस बीच महिलाएं पुरुषों और बच्चो में देवी के अनेक रूप को देख फ़ोटो शूट करने लगें। वहीं चकेरी स्थित स्थानीय लोगों द्वारा भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जहां काली का रूप में आकांक्षा और शिव के रुप में मुस्कान ने अपनी प्रस्तुत से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने किए।

Check Also

लखनऊ रवानगी से पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री हाउस अरेस्ट

झांसी । लखनऊ विधान सभा का घेराव करने के कांग्रेस के प्रस्तावित कार्यक्रम में रवानगी …