बहुत चमत्कारी हैं गणेश जी के ये 12 नाम मंत्र, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति 

पौराणिक शास्त्रों में प्रभु श्री गणेश के 12 प्रसिद्ध नाम मंत्र बताए गए हैं, जिनका सुमिरन करने से हर बाधा व संकट का अंत होता है। विशेष तौर पर बुधवार के दिन इन नामों का स्मरण करने वाले मनुष्य के जीवन से परेशानियां हमेशा कोसों दूर रहती है। वही यदि आप भी जीवन में समस्याओं का अनुभव कर रहे हैं तो हर बुधवार के दिन इन 12 नाम मंत्रों का स्मरण जरूर करें। प्रभु श्री गणेश आपके जीवन के सभी दु:ख दूर कर देंगे तथा आपको धन-वैभव से संपन्न बना देंगे। आइए जानें प्रभु श्री गणेश को खुश करने वाले उनके 12 नामों के मंत्र-

12 नाम मंत्र:-
1. ॐ सुमुखाय नम:,
2. ॐ एकदंताय नम:,
3. ॐ कपिलाय नम:,
4. ॐ गजकर्णाय नम:,
5. ॐ लंबोदराय नम:,
6. ॐ विकटाय नम:,
7. ॐ विघ्ननाशाय नम:,
8. ॐ विनायकाय नम:,
9. ॐ धूम्रकेतवे नम:,
10. ॐ गणाध्यक्षाय नम:,
11. ॐ भालचंद्राय नम:,
12. ॐ गजाननाय नम:।

वही इन मंत्रों का जाप करने के बाद प्रभु श्री गणेश से दु:ख दूर करने की प्रार्थना करें। इन मंत्रों का जाप अगर आप पुरे विश्वास और श्रद्धा के साथ करते है तो आपकी हर समस्या का नाश होगा तथा आपके घर परिवार में खुशहाली का आगमन होगा।

Check Also

Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर इस विधि से करें लड्डू गोपाल की पूजा, जानिए मुहूर्त

हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व …