राशिफल 21 फरवरी

मेष-अभी आर्थिक जोखिम नहीं लेना चाहिए। कुटुम्‍बीजनों से नहीं उलझना चाहिए। बाकी आपका स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बहुत अच्‍छा, अद्भुत चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। बुध के मार्गी होने से प्रेम का भाव, निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक चल रहा है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। आपस में मन मुटाव हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। आंखों में चोट न लगे। नेत्र विकार न हो, इसका ध्‍यान रखें। बाकी प्रेम की स्थिति सुधरने लगी है। गणेश जी की वंदना करें।

कर्क-अभी थोड़ी नकारात्‍मकता बनी हुई है, स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर। बाकी प्रेम, व्‍यापार आपका सही चल रहा है। बस आज भर की बात है। 22 तारीख से स्थिति में सुधार होगा। आप अच्‍छे होने लगेंगे। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-जीवनसाथी का साथ मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे लेकिन अभी कोई नई योजना व्‍यवसायिक न शुरू करें। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-भाग्‍य साथ देगा। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन अभी मान-सम्‍मान को लेकर थोड़ा सचेत रहिएगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-अभी जोखिम भरा समय है। बस एक दिन की और बात है। इसके बाद आप ठीक हो जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नौकरी-चाकरी में कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-पैरों में चोट लग सकती है। ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चल रहा है। ईश्‍वर ने चाहा तो धीरे-धीरे तरक्‍की कर जाएंगे। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-निर्णय लेने की क्षमता थोड़ी नकारात्‍मक बनी हुई है। सोच समझकर निर्णय लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम में सुधार की ओर जा रहे हैं आप। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। मां काली की वंदना करें।

कुंभ-बस एक दिन और घर की चीजों को शांत होकर निपटाएं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति में काफी सुधार है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-पराक्रम रंग लाएगा। धीरे-धीरे अच्‍छी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं आप। बस स्‍वास्‍थ्‍य को सही से लेकर चलें। बाकी प्रेम, व्‍यापार सही चलने लगेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Check Also

पंचांग: 24 अगस्त, 2024

24 अगस्त 2024 को सूर्योदय के समय की ग्रह स्थिति ग्रह स्थिति सूर्य सिंह में …