राशिफल 20 फरवरी

मेष-असभ्‍य भाषा के प्रयोग से बचें। नकारात्‍मक बोली से बचें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। मुख या नेत्र विकार से पीड़ित हो सकते हैं। प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-बहुत अच्‍छा और बहुत बुरे के बीच में फंसे रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। राहु मंत्र का जाप करें।

मिथुन-साझेदारी में कुछ समस्‍या हो सकती है। बाहरी सम्‍बन्‍ध खराब होने के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ी उथल-पुथल रहेगी। काली वस्‍तु पास रखें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नकारात्‍मक जो चीजें आएंगी, या किसी ऐसे स्रोत से पैसे आना जो आगे फंस सकते हैं, इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में थोड़ी परेशानी हो सकती है आपको। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-यात्रा में परेशानी का संकेत है। किसी से न उलझें। सम्‍मान का ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। परेशानी में पड़ सकते हैं। जैसा चल रहा है चलने दें। स्‍वास्थ्‍य मध्‍यम, प्रेम करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मिलाजुला रहेगा। मां काली की अराधना करें।

वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बातों को जानें दें, अन्‍यथा पारिवारिक कलह बढ़ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम गति से चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

धनु-मामा या ननिहाल पक्ष के किसी व्‍यक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर परेशान रहेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। थोड़ा डिस्‍टर्ब रहेंगे लेकिन विजय पा लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार सही चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और बच्‍चों की सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। बाकी व्‍यापार सही चलेगा। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-घर में तू-तू, मैं-मैं या किसी तरह की नकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा जिससे मन बहुत बेचैन हो सकता है। सीने में विकार, रक्‍तचाप की स्थिति थोड़ी ऊपर-नीचे, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

मीन-किया गया पराक्रम रंग लाएगा। बहुत तरह की उर्जा काम करेगी। नकारात्‍मक उर्जा ज्‍यादा न इस्‍तेमाल हो जाए, इसका ध्‍यान रखिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

Check Also

पंचांग: 24 अगस्त, 2024

24 अगस्त 2024 को सूर्योदय के समय की ग्रह स्थिति ग्रह स्थिति सूर्य सिंह में …