बिजली समस्या से परेशान लोगों को आज मिलेगी निजात…

द ब्लाट न्यूज़ । 27 मई से 66 केवीए के दो टावरों के गिरने से बिजली की समस्या झेल रहे हथीन व बहीन सब स्टेशन के अधीन 85 गांवों के उपभोक्ताओं को आज निजात मिल जाएगी। क्योंकि विद्युत प्रसारण निगम की तरफ से पुन्हाना के पैमा खेड़ा गांव में गिरे दोनों टावरों को खड़ा दिया गया है। टावरों पर तारे खींचने का कार्य अंतिम चरण में है। विभाग के अधिकारियों की माने तो लोगों की पूरी बिजली मिलने लगेगी।

बता दें कि गत 27 मई को पुन्हाना क्षेत्र में आंधी के कारण फिरोजपुर झिरका के रंगाला सब स्टेशन से हथीन को आने वाली 66 केवीए लाइन के दो टावर पुन्हाना क्षेत्र के गांव पैमा खेड़ा में गिरकर टूट गए थे, जिस कारण हथीन व बहीन सब स्टेशनों की बिजली गुल हो गई थी। हालांकि, वैकल्पिक तौर पर पलवल से लाइन को जोड़कर बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई थी, लेकिन पलवल से आने वाली 66 केवीए की लाइन 27 वर्ष पुरानी हैं तथा जर्जर हो चुकी है। जो ज्यादा लोड नहीं ले सकती। इसलिए विभाग की तरफ से क्षेत्र में कम लोड चलाया जा रहा है, जिसका असर बिजली की सप्लाई पर पड़ रहा है।

गांव के लोगों को पूरी व समय पर बिजली नहीं मिलने से पेयजल तथा बिजली किल्लत से एक सप्ताह से लोगों को जूझना पड़ रहा है। विद्युत प्रसारण निगम के एसएसई पंकज तिवारी की माने तो दोनों टावर खड़े कर दिए हैं। विभाग की तरफ से कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक बिजली की सप्लाई पुन्हाना की तरफ से चालू कर दी जाएगी। मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …