मिड डे मील वर्कर यूनियन का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न…

द ब्लाट न्यूज़ । गांव कुसलीपुर स्थित गुर्जर धर्मशाला में बृहस्पतिवार को मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला सम्मेलन ने आगामी तीन साल के लिए जिला कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव किया। संतोष को प्रधान, आशा व बबीता को उप प्रधान, ऊषा को सचिव, लक्ष्मी व आशा चौधरी को सहसचिव तथा मीना को कोषाध्यक्ष चुना गया। सोमवती, सुदेश, राहिला, शारदा, कल्लू, सुरेश को सदस्य चुना गया।

राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान ने कहा कि मिड डे मील वर्कर्स की मानदेय बढ़ोतरी आंदोलन की जीत है। यूनियन आगामी दिनों में कर्मचारी का दर्जा हासिल करने के लिए 24 हजार रुपये मासिक वेतन और 12वी कक्षा तक के बच्चों को मिड डे मील देने की मांग को लेकर आंदोलन करेगी। जय भगवान आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधान संतोष ने की, जबकि संचालन सचिव ऊषा ने किया। इस अवसर पर सीटू के जिला प्रधान श्रीपाल भाटी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान ने कहा कि मिड डे मील योजना का नाम बदलकर पीएम पोषण योजना तो रख दिया गया, लेकिन इसके लिए बजट बढ़ाने की बजाय कटौती कर दी गई। देश में भयंकर रूप से कुपोषण की समस्या बढ़ रही है और केंद्र सरकार योजना को खत्म करने पर उतारू है। अभी तक भी स्कूलों में राशन बनाने का काम पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है। तरह-तरह के नियम बनाकर ताजा भोजन बनाने के रास्ते में अवरोध खड़े किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में मिड डे मील वर्करों का मानदेय 3500 से बढ़कर सात हजार रुपये हुआ है, जो कार्यकर्ताओं के आंदोलन की जीत है। उन्होंने कहा कि सरकार मानदेय पूरे 12 महीने दे और इस मानदेय को बढ़ाकर हरियाणा सरकार के न्यूनतम वेतन के बराबर किया जाए। इस अवसर पर सीटू के राज्य कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन की जिला सचिव कृष्णा, आशा वर्कर्स यूनियन की जिला उपाध्यक्ष बाला देवी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …