लोगो की समस्याएं सुनने गोकल पुरी पहुंचे मनोज तिवारी…

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज गोकलपुर विधान सभा के मंडोली गांव में स्थित दो समुदाय भवन एवं 20 एकड़ सरकारी जमीन का निरीक्षण किया तत्पश्चात गोकलपुरी चौक पर सांसद आपके द्वार आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया इस अवसर पर मीनाक्षी शिवम् जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार महामंत्री मनोज त्यागी उत्तर पूर्वी जिले के उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी भाजपा नेता रणजीत कश्यप धर्म वीर नागर बीरेंद्र खंडेलवाल सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी किशन चंदीलाल चरण सिंह डीडीए एवं जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सांसद मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली सरकार के जिला प्रशासन से ग्राम सभा एवं अन्य सरकारी जमीने वापस ले ली है। इस सूची में जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए समुदाय केंद्र भी शामिल हैं। विगत काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि हर्ष विहार थाने के आसपास लगभग 20 एकड़ सरकारी जमीन पर भू माफिया की नजर है और समुदाय भवन जर्जर हैं। जिन्हें खुलवाना है आज मैंने दोनों समुदाय भवन एवं 20 एकड़ जमीन का अधिकारियों के साथ दौरा किया अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं से विचार-विमर्श कर संवैधानिक प्रक्रिया के बाद खाली सरकारी जमीन और समुदाय भवन का जनहित में उपयोग हो उसके लिए उचित कार्यवाही के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सांसद आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत आज की है जिसके तहत सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक संस्थाओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनहित और जनता के कार्यों को जानने की कोशिश करेंगे जनता की राय के अनुरूप उस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया। जाएगा और विकास कार्यों के लिए रायशुमारी कर मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज गोकलपुर विधान सभा क्षेत्र के निवासियों ने बिजली पानी टूटी सड़कों राशनकार्ड वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित समस्याएं कार्यक्रम में हमारे समक्ष रखी जिनके समाधान के लिए उचित विभाग और अधिकारियों को पत्र लिखकर समाधान के लिए सार्थक पहल की जाएगी।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …