द ब्लाट न्यूज़ । सेक्टर-70 में ट्यूलीफ सोसाइटी के लोगों ने मिलकर दो बेड का अस्पताल शुरू किया है। यहां पर रोजाना 10 से 15 लोगों का निशुल्क उपचार किया जा रहा है। अस्पताल शुरू हुए दो माह को चुके हैं। अब तक पांच सौ से अधिक लोगों का उपचार किया जा चुका है। सोसाइटी की ओर से अस्पताल में खून, शुगर, ब्लड प्रेशर समेत ईसीजी मशीन लगाई गई हैं। सभी जांच फ्री किए जाते हैं।
नए गुरुग्राम में सरकारी अस्पताल नहीं होने पर सेक्टर-70 के ट्यूलीफ सोसाइटी के लोगों को उपचार कराने में दिक्कत हो रही थी। सोसाइटी के 350 फ्लैट में करीब 1500 लोग रहते है। यहां के लोगों ने मिलकर एक अस्पताल से करार कर सोसाइटी में दो बेड का अस्पताल बनाने का फैसला लिया। एक अप्रैल को सोसाइटी के बेसमेंट में दो कमरे तैयार किए गए। एक कमरे में लोग चिकित्सक से परामर्श लेंगे। दूसरे कमरे में बेड और टेबल कुर्सियां रखी गई हैं।
हर समय एक नर्स की तैनाती
सोसाइटी के अस्पताल में एक नर्सरी को तैनात किया गया है। जो पूरे दिन निशुल्क सोसाइटी के लोगों का छोटी बीमारियों का उपचार करती है। इसके अलावा हर सप्ताह एक विशेषज्ञ चिकित्सक आते हैं, जो लोगों को परामर्श देते हैं। इसकी शुल्क नहीं लेते हैं। बड़ी बीमारी होने पर निजी अस्पताल में जांच बाहर से कराने पर रियायत मिलती है। गंभीर बीमार होने पर लोगों को भर्ती के बाद उपचार में छूट मिलती है।
फ्री में एम्बुलेंस की सुविधा
सोसाइटी निवासी अजय शर्मा ने बताया कि जिस निजी अस्पताल से करार हुआ है, वह सोसाइटी को एक एम्बुलेंस की सुविधा दे रहा है। ज्यादा गंभीर मरीज को निजी अस्पताल लाने पर सोसाइटी के लोगों से कोई चार्ज नहीं किया जाता है। अस्पताल में इलाज कराने पर रियायत मिलती हैं। ताकि लोगों पर अधिक भार नहीं पड़े। पिछले दो महीने में सोसाइटी के लोगों को इससे काफी फायदा मिला। अस्पताल बनाने का मकसद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना है। क्योंकि नए गुरुग्राम के सेक्टर में सरकारी अस्पताल नहीं है। सोसाइटी के अस्पताल में लोगों को फ्री जांच की सुविधा दी जाती है। सिर्फ लोगों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है।