द ब्लाट न्यूज़ । शाहदरा जिला विकास समिति की बैठक शाहदरा जिला के चेयरमैन जितेंद्र महाजन के द्वारा संपन्न हुई जिला विकास समिति की बैठक में शाहदरा जिला के ए.डी.एम. डॉ मोहम्मद रेहान रज़ा, एस.डी.एम. शाहदरा देवाशीष बिस्वाल, विवेक विहार देवेंद्र शर्मा, सीमापुरी शिव सिंह मीणा तथा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे बैठक में मुख्य रूप से एंक्रोचमेंट हटाने के बाद पुनः एंक्रोचमेंट होने पर जवाबदेही तय करने का निर्देश दिया गया। तथा हेडगेवार हॉस्पिटल के बाहर कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर जीटी रोड शाहदरा पर एंक्रोचमेंट हटाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। यमुनापार में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा में कमी को दूर करने हेतु दिल्ली सरकार से उचित कार्यवाही करने की मांग संबंधित चिकित्सा अधिकारियों से की गई और प्राइवेट स्कूलों द्वारा एडमिशन हेतु डोनेशन लेने पर और ईडब्ल्यूएस में नियमानुसार एडमिशन ना देने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिला विकास समिति ने नगर निगम द्वारा बुक प्रॉपर्टी पर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन देने पर तथा सब रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा रजिस्ट्री किए जाने पर भी जांच के निर्देश दिए। जिला विकास समिति ने मानसून आने से पूर्व नालों की गाद नही निकालने पर तथा पम्प हाउसों की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की तथा एस.डी.एम. विवेक विहार देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जो नालों से गाद निकालने के कार्य का तथा पंप हाउसों का निरीक्षण करेगी जिससे आने वाले मानसून सीजन में जलभराव को रोका जा सके। जिला विकास समिति ने सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स का राजनीतिक इस्तेमाल करने पर भी चिंता व्यक्त की तथा जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया।